हजारों रूपये के टेस्ट किए निशुल्क, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लिया शिविर का लाभ
रामपुर बुशहर, 11 अप्रैल
रामपुर बुशहर के आयुर्वेदिक अस्पताल आज निशुल्क नसों हड्डी एवं जोड़ रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा! इस दौरान चार जिलों के लोग पहुंचे जिन्होंने अपनी निशुल्क में जांच करवाईं! इस दौरान सुबह से ही आयुर्वेदिक अस्पताल के बाहर लोगों का तांता लगा रहा! ग्रामीण क्षेत्रों से लोग इस शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करने के लिए पहुंचे! वहीं इस दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल के मंडलिय मुख्य चिकित्सक डाक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस शिविर में मरीजों के निशुल्क में जांच की जा रही है! जो जांच करने के लिए स्पेशल टीम बाहर से आई है! जिनके द्वारा यह टेस्ट निशुल्क में किए जा रहे हैं! उन्होंने बताया कि उसके बाद हमारे डाक्टरों की टीम टेस्ट की जांच करने के बाद मरीजों को बीमारी के हिसाब से दवाइयाँ लिख रहे हैं! उन्होंने बताया कि इस शिविर में लोगों के शरीर में हड्डी ,नसों से संबंधित पता लग रहा है कि उन्हें कौन कौन सी समस्या है उसके हिसाब से इनका इलाज किया जा रहा है!
वहीं इस दौरान मंडलिय प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामपुर डाक्टर नीतू पान्टा ने बताया कि उनके पास ग्रामीण क्षेत्र से अधिकतर हड्डी, नसों से संबंधित काफी मरीज अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते थे! इसी को मध्य रखते हुए यह कैप आयोजित किया गया! जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोग निशुल्क में अपने नसों हड्डी एवं जोड़ रोग शिविर आयोजित किया गया! ताकि लोगों को सही मायने में पता चल सके की उन्हें कौन सी समस्या पेश आ रही है! उसके हिसाब से मरीज का इलाज किया जा सकें!
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में अधिकतर यह बीमारियां पाई जा रही है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन बीमारियों से जूझ रहे हैं इसी को लेकर आयुर्वेदिक अस्पताल द्वारा यो निशुल्क शिविर लगाया गया ताकि इसके माध्यम से उनकी जांच की जा सके! उन्होंने बताया कि बीएमबी, बीएमआई, न्युरोपटी के टेस्ट बाजारों में हजारों में करवाए जाते हैं! लेकिन यहाँ पर यह सुविधा निशुल्क में दी गई! उन्होंने बताया कि इस तरह आधुनिक तकनीकी से मरीजों की जांच की जा रही है!
उन्होंने बताया ऐसे में मरीजों का यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी को पंच कर्मा के माध्यम से स्वस्थ करने की आवश्यकता है तो उन्हें इसको लेकर भी बताया जा रहा है ताकि वह यहां पर आकर पंच कर्मा के माध्यम से अपना इलाज कर सके!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : टेस्ट करते हुए लोग!
रामपुर बुशहर: आयुर्वेदिक अस्पताल के बाहर लोगों की लगी भीड़!
रामपुर बुशहर : डाक्टर मरीजों को देखते हुए!