शिमला,2 नवम्बर
हिमाचल प्रदेश में आए दिन लगातार शिमला पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते
शिमला जिला पुलिस को चिट्टा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस ने आज अंतरराज्यीय चिट्टा गिरोह शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने अब तक इस गैंग के 34 लोग पकड़ लिए हैं। पुलिस को शक है कि इस गैंग में 30 से ज्यादा और सदस्य हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि नशे के खिलाफ जिला में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है, जिसमें शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह शाही महात्मा गैंग के 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान अल्तमस मकरानी बिजनौर उतर प्रदेश उम्र 21 साल, जो वर्तमान में रोहडू में रहता था। इसके अलावा नवदीप नेगी उम्र 39 साल, संदीप शर्मा उम्र 29 साल, रानुष पुहारटा उम्र 27 वर्ष, खुशी राम ठाकुर उम्र 28 साल, सोमेश्वर उम्र 32 साल, हनीश रांटा उम्र 25 वर्ष व पुरस्कृत वर्मा उम्र 33 वर्ष शामिल है। सभी आरोपी शिमला जिला के रोहडू क्षेत्र से सबंध रखने वाले हैं। वहीं इससे पहले रामपुर से राधे राधे गेंग के भी 6 युवाओं को पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था।