एसजेवीएन के सामाजिक दायित्व नीति के तहत रामपुर  एचपीएस द्वारा गाँव दत्तनगर मे स्वच्छता जागरूकता शिविर  का आयोजन

रामपुर बुशहर,30 जनवरी योगराज भारद्वाज

एसजेवीएन के सामाजिक दायित्व नीति के तहत रामपुर आरएचपीएस, बायल द्वारा ग्राम पंचायत दत्तनगर में स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश  प्रदुषण नियत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय  कायार्लय रामपुर के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता, लोकेश कुमार बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे l  उन्होंने ठोस कूड़े  का उचित प्रबंध करने के भिन्न- भिन्न  उपाय पर प्रकाश डालते हुए कूड़े से  उत्पन्न होने वाले बीमारीयों के बारे में भी जानकारी दी l  इस शिविर में ग्राम पंचायत दत्तनगर के महिला मंडल सहित स्थानीय लोगो ने बढ-चढ़ कर भाग लिया l  रामपुर एचपीएस द्वारा महिलाओं को सिंगल युस प्लास्टिक का उपयोग को बंद करने हेतु मदद करने के लिए जूट बैग का आवंटन किया गया I परियोजना प्रमुख  ई. विकास मारवाह ने कहा कि एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज कुमार चौधरी, निदेशक परियोजना, सुशील शर्मा तथा निदेशक कार्मिक एवं अध्यक्ष एसजेवीएन फाउंडेशन, अजय कुमार शर्मा के उचित मार्गदर्शन से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है I  इस अवसर पर उप महाप्रबन्धक, सीएसआर कौशल्या नेगी, सहायक प्रबंधक, अमित कुमार, ग्राम पंचायत दत्तनगर की वार्ड सदस्या रीनादेवी, जमोत्रा देवी और सुषमा देवी भी उपस्थित रहे I


फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : सफाई अभियान के दौरान मौजूद महिलाएं व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *