रामपुर बुशहर, 15 मार्च मीनाक्षी
कुमारसैन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 117 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर विकास, एसएचओ कुमारसैन, अपने स्टाफ के साथ लुहारी क्षेत्र की ओर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेजाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एचपी 30-5690 नंबर की बोलेरो पिकअप को रोका।
जांच के दौरान, वाहन में 117 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई। वाहन चालक की पहचान विनोद कुमार (27) पुत्र बाबू राम, निवासी गांव कनेल, डाकघर तेब्बन, तहसील करसोग, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही विनोद कुमार को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया।
उक्त मामले में कुमारसैन थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह शराब अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस अवैध शराब तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
वहीं डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।