रामपुर बुशहर, 1 फरवरी मीनाक्षी
ग्रामीण क्षेत्र में आज भी ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर जमीनी स्तर से कार्य करना बेहद जरुरी है! यह बात सेफ फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष पथिक मेहता ने कही! उन्होंने बताया कि
हमारे एनजीओ का मुख्य लक्ष्य सामाजिक जागरूकता फैलाना है। हमारे समाज में छोटी बड़ी बहुत सी समस्याएं है। लोग उन समस्या को जानते हैं,पर इनको दूर करने के लिए कदम उठाने से हिचकिचाते है। एक सशक्त समाज के निर्माण तभी संभव है, जब इन सभी छोटी बड़ी त्रुटियों को सुधारा जाए।
सेफ फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष पथिक मेहता
ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उठाना, स्वास्थ्य ,वन संपदा का संरक्षण ,अधिक से अधिक पोधे लगाना, जल संरक्षण, ग्रामीण स्तर पे सब व्यक्तियों को सरकारी योजनओं का लाभ मिले
, हमारी आर्थिकी का मुख्य साधन है। बागवानों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित करना, सबसे महत्वपूर्ण विषय नशा, जो एक महामारी की तरह हमारे नौजवानों को बर्बाद कर रहा है नशे के खिलाफ आंदोलन चलाना मुख्य है!
इन सभी मुद्दों पर एनजीओ समाज में जागरूकता फेला कर , लोगो को संगठित करने का प्रयास कर रहा है। अगर हम इन कामों को करने में सफल होते है, तो यक़ीनन एक सशक्त समाज बनेगा। उन्होंने सभी लोगो से अनुरोध किया है कि अकेला व्यक्ति सिर्फ शुरूआत कर सकता है,पर हम सब मिलकर एक बदलाव ला सकते है। पथिक मेहता ने लोगों से आहवान किया है कि आओ मिलकर एक सशक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : सेफ फाउंडेशन एनजीओ के अध्यक्ष पथिक मेहता!