हिमाचल, 4 अप्रैल
जिला लाहौल स्पिति में नए अधिकारियों ने पदभार संभालते ही इलाका में स्थानीय लोगों, पर्यटकों व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने का कार्य आरम्भ कर दिया है। गौरतलब है कि कुछ समय पुर्व ही प्रशासनिक फेरबदल के चलते श्री राहुल कुमार, भा0प्र0से0 ने बतौर जिला उपायुक्त व श्री मयंक चौधरी,भा0पु0से0 ने बतौर पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल स्पिति में पदभार संभाला है, जो आज दिनांक 04.05.2023 को करीब 03.00 बजे दिन दोनों शीर्ष अधिकारियों द्वारा जिला लाहौल-स्पिति के तांदी, सिस्सु, अटल टनल रोहतांग व कोकसर आदि इलाकों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने तांदी में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना, तथा जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिसके उपरान्त दोनों अधिकारियों ने सिस्सु स्थित पुलिस चौकी का निरीक्षण कर प्रभारी चौकी से इलाका के हालात की जानकारी प्राप्त की, तथा इलाका में कानून व्यवस्था बनाए रखऩे व यातायात को सुचारु बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं, अधिकारियों द्वारा सिस्सु मेें स्थानीय लोगों व पर्यटकों से भी मुलाकात की गई व जन समस्या बारे जाना गया। इसके साथ आगे बढ़ते हुए दोनों अधिकारियों द्वारा अटल टनल रोहतांग में पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया गया व वहां तैनात पुलिस मुलाजमानों को यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखऩे बारे उचित दिशा-निर्देश जारी किए । इसके साथ ही कोकसर में की जा रही हिम-गतिविधियों का जायजा लेते हुए दोनों अधिकारियों द्वारा इलाका मे बर्फ के खेलों की संभावना को देखते हुए भविष्य में इस संदर्भ में उचित कदम उठाने बारे भी जाहिर किया गया।
जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर इलाका में कानून व्यवस्था बनाए रखने , यातायात सुचारु रखऩे व कुड़ा-कर्कट के उचित निपटारे हेतु एक योजना तैयार की जा रही है, जिसको आने वाले समय में अम्ल मे लिया जाएगा।
As