गोसाईं में काम कर रहे मजदूरो की गैर कानूनी छंटनी को लेकर बायल में सतलुज जल विद्युत निगम प्रबंधन के कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन
रामपुर बुशहर, 10 अप्रैल मीनाक्षी
रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन ठेका मजदूर यूनियन ने
गोसाईं में काम कर रहे मजदूरो की गैर कानूनी छंटनी को लेकर बायल में सतलुज जल विद्युत निगम प्रबंधन के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू ज़िला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा, सचिव अमित, रणजीत और रामकृष्ण ने कहा कि रामपुर हाइड्रो प्रोजेक्ट के गोसाईं एडिट में मजदूर पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं। अचानक 25 मार्च 2023 को बिना किसी पूर्व सूचना के ठेकेदार ने मजदूरों को काम पर आने से मना कर दिया। इसको लेकर यूनियन ने लिखित में प्रबंधन को गैर कानूनी छंटनी को लेकर प्रबंधन को सूचित किया। परंतु सतलुज जल विद्युत निगम के प्रबंधन ने ठेकेदारों को मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है।
मजदूर नेताओं ने कहा कि मजदूरों को कानूनन छंटनी लाभ, नोटिस पेमेंट, बोनस और 2 सालों की कानूनन अर्जित छुट्टियों के वेतन दिए बिना ही मनमाने तरीके से काम से निकाला है।
मजदूर नेताओं ने प्रबंधन को चेताया कि जब तक मजदूरो को कानूनन छंटनी लाभ व कमाया हुआ वेतन नहीं दिया जाएगा, यह प्रदर्शन लगातर जारी रहेगा। प्रदर्शन में संतोष, मुकेश, देवीलाल, सुख नाथ, सुरेश, सुरजीत, रवीश, राजेन्द्र, उत्तम, गोविंद, कुमेश्वर, मनोज, लायक राम आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : धरना प्रदर्शन करते हुए!