डिजिटल युग में पत्रों का महत्व थीम पर राष्ट्रीय स्तर का ढाई आखर पत्र लेखन अभियान

रामपुर बुशहर,4 अक्टूबर योगराज भारद्वाज

भारतीय डाक विभाग वर्ष 2024-25 के लिए  डिजिटल युग में पत्रों का महत्व विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर ढाई आखर पत्र लेखन अभियान का आयोजन कर रहा है। रामपुर डाक मंडल के अधीक्षक जोगिन्द्र सिंह चौधरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि ढाई आखर पत्र लेखन अभियान दिनांक 14 अक्टूबर से प्रारंभ हो चूका है तथा अभियान के अंतर्गत पत्र पोस्ट करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर होगी। इसके बाद पोस्ट किए गए पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पत्र अंग्रेजी व हिंदी में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, हिमाचल प्रदेश सर्कल, शिमला- 171009 को संबोधित किये जायेगे। केवल हस्तलिखित पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे और सादे A4 आकार के कागज के लिए शब्द सीमा 1000 शब्दों तथा अंतर्देशीय पत्र कार्ड (ILC) के लिए 500 शब्दों से अधिक नहीं है। अनुमत स्टेशनरी सादे ए-4 आकार के कागज पत्र और अंतर्देशीय पत्र कार्ड (आई एल सी) के लिए मोहर लगी हुई उभरा हुआ लिफाफा होगा।

राष्ट्रीय स्तर के ढाई आखर पत्र लेखन अभियान की श्रेणियां इस प्रकार हैं:  

(ए) 18 वर्ष तक:अंतर्देशीय पत्र श्रेणी

लिफाफा श्रेणी ,18 वर्ष से ऊपर:अंतर्देशीय पत्र श्रेणी

लिफाफा श्रेणी

प्रत्येक श्रेणी में सर्कल स्तर और राष्ट्रीय स्तर के पत्रों के विजेताओं को दी जाने वाली प्रस्तावित पुरस्कार राशि इस प्रकार है प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को दिया जाने वाला पुरस्कार:

पुरूस्कार श्रेणी सर्किल स्तर पर पुरूस्कार राशि राष्ट्रीय स्तर पर पुरूस्कार राशि
प्रत्येक श्रेणी में प्रथम पुरस्काररु.25,000/- (पच्चीस हजार रुपये मात्र)रु.50,000/- (पचास हजार रुपये मात्र)
प्रत्येक श्रेणी में दूसरा पुरस्काररु.10,000/- (रुपये दस हजार मात्र)रु.25,000/- (पच्चीस हजार रुपये मात्र)
प्रत्येक श्रेणी में तीसरा पुरस्काररु.5,000/- (पांच हजार रुपये मात्र)रु.10,000/- (रुपये दस हजार मात्र)

प्रतिभागियों को अपनी आयु का प्रमाण पत्र देना होगा जैसे कि “मैं प्रमाणित करता हूं कि मैं 01.01.2024 को 18 वर्ष से कम/अधिक हूं”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *