प्रबंधन ने एक उच्चसतरीय जांच कमेटी गठित कर लिया फैसला, पुलिस ने आगामी कार्रवाई की शुरू
रामपुर बुशहर, 20 फरवरी
डीएवी स्कूल रामपुर में 11 फरवरी को अध्यापक के साथ हुई मारपीट के मामले में डीएवी प्रबंधन ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसे लेकर सर्व प्रथम डीएवी स्कूल रामपुर ने 11 फरवरी को अपने उच्च अधिकारीयों व डीएवी प्रबंधन को पूरी घटनाक्रम से अवगत करवा दिया था। जिसके बाद डीएवी प्रबंधन ने एक उच्चसतरीय जांच कमेटी गठित कर रामपुर भेजने का फैसला लिया। ये कमेटी 19 फ़रवरी को रामपुर पहुंचीं। इसी दिन पुरे प्रकरण को लेकर डीएवी स्कूल रामपुर में एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मेनेजर डीएवी रामपुर ने की। बैठक में तमाम पहलुओं पर गौर करते हुए उच्च स्तरीय कमेटी ने तात्काल इस मामले में संलिप्त दोनों अभिभावकों के विरुद्ध मामला दर्ज करने की पेरवी की। उसके बाद इस मामले में 19 फरवरी को पुलिस थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कर ली गई। मामला पुलिस के धयानार्थ है। पुलिस इस मामले में स्कूल में हुई घटना को लेकर ब्यान कलामबंध कर रही है। आगामी कार्रवाई जारी है।
बता दें कि डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर प्रशासन अपने उच्च अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे थे ऐसे माना जा रहा है।