मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर, जितेंद्र कुमार ने किया जागरूक
रामपुर बुशहर,20 फरवरी
भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आज 20 फरवरी, को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किन्नौर के सहयोग से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर, जितेंद्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर, बाल विकास एवं संरक्षण अधिकारी शशि ठाकुर ने कार्यक्रम में पधार कर सामाजिक न्याय से संबंधित विषयों पर सभी के साथ अपने विचार साझा किए ।
कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री रूपेश पारपे द्वारा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर, जितेंद्र कुमार का विधिवत स्वागत करके किया गया ।
इस अवसर पर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ साथ बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर, जितेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में समानता, निष्पक्षता और सामाजिक समरसता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक ऐसा सिद्धांत है जिसे हमें अपने कार्यस्थल और समाज में लागू करना होगा।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने श्रमिक अधिकारों, समान अवसर, लैंगिक समानता और सामाजिक समावेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। मुफ्त कानूनी सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, वैकल्पिक विवाद समाधान व अन्य सरकारी योजनाओं पर भी वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया।
इस आयोजन ने सभी को सामाजिक न्याय की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेते हुए महिलाएं।
रामपुर बुशहर: जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर, जितेंद्र कुमार