रामपुर बुशहर,11 अप्रैल
ननखड़ी के खड़ाहण में देवता जिशर महादेव मन्दिर कोठी के पुनर्निर्माण के काम का शुभारम्भ आज तीसरे नवरात्र को शुरू किया गया है। पूजन वृष लग्न में प्रातः की गई। उसके बाद
मन्दिर की नींव का पत्थर रखा गया। शिलान्यास करांगलू ठाकुर भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए क्षेत्र के लोगों ने बताया कि करांगलू ठाकुर चार भाई थे, जो गया-बिहार से आकर करांगला में बसे थे। उनकी मनौती थी कि जब यह क्षेत्र उनके आधिपत्य में आयेगा तो वे खड़ाहण में देवता जिशर के लिए कोठी का निर्माण करेंगे। मनौती पूरी हुई तो चारों भाईयों नें यहां चार चौमंज़िला ‘डीम’ बनाये, जिनकी दीवारें जुड़ी हुई थी, पर छत अलग-अगल थी। इस का निर्माण गया से आये चार भाईयों नें किया था इसलिए इसे स्थानीय बोल चाल की भाषा में इसे चार गैड़ुओं द्वारा बनाया गया कहा जाता रहा है। उन्होंने बताया कि आज हजारों की तादाद में क्षेत्र के लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस दौरान यहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित मंदिर की कोठी का निर्माण लोगों के श्रमदान के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें सभी क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : नवनिर्मित मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान मौजूद क्षेत्र के लोग।