रामपुर की सभी पंचायतों में लोगों को किया जाएगा जागरूक
रामपुर प्रशासन व बुशहर बॉक्सिंग क्लब के माध्यम से किया जाएगा इस कार्यक्रम का आयोजन
रामपुर बुशहर, 24 जनवरी
नशा छोड़ो खेल खेलों के तहत रामपुर प्रशासन व बॉक्सिंग क्लब रामपुर द्वारा मशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा! जिसको लेकर आज एसडीएम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया! इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन द्वारा की गई! इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी इस बैठक में मौजूद रहे! वहीं बुशहर बॉक्सिंग क्लब के सदस्यों ने भी इस बैठक में भाग लिया !
बैठक में जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर ने बताया कि गांव गांव से नशे को समाप्त करने के लिए 26 जनवरी से रामपुर के दत्तनगर से मशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा! यह आयोजन गांव में बढ़ रहे नशे को दूर करने व लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाएगा! जिसमें बुशहर बॉक्सिंग क्लब भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा! उन्होंने बताया कि यह मशाल यात्रा विभिन्न पंचायतों में जाएगी
यहां पर लोगों को पंचायत प्रधानों , अधिकारियों और वहां के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा! एसडीएम ने बताया कि इसकी शुरुआत 26 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र रामपुर के विधायक नंदलाल द्वारा दत्त नगर पंचायत से की जाएगा! यहां से मशाल यात्रा शुरू की जाएगी जो रामपुर बुशहर मुख्यालय में पहुंचेगी! यहां पर प्रशासन के माध्यम से इस मशाल को दत्तनगर के लिए रवाना कर दिया जाएगा! जिसमें बीच में कई विभिन्न स्थानों पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा! उन्होंने बताया कि इसी के उपरांत विभिन्न सभी पंचायतों में यह अभियान चलाया जाएगा! 22 फरवरी को यह मशाल यात्रा रामपुर वापस लौटेगी और यहां पर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के मुख्यातिथि को सौंपी जाएगी!
वही ं
इस दौरान डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि जो भी इस कार्यक्रम में भाग लेगें वह भावनात्मक तरीके से जुड़े! तभी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है ! उन्होंने बताया कि इसके लिए सबसे पहले लोगों का सहयोग होना अत्यधिक जरूरी है ,जिसकी हम उम्मीद करते हैं ! उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के लोग जुड़े ताकि क्षेत्र को नशे जैसी प्रवृत्तियों से बचाया जा सकता है और नशे को दूर किया जा सकता है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते हुए अधिकारी व अन्य!