नशे के खिलाफ जगातखाना में निकाली रोष रैली, चिट्टे पर लगाम लगाने के लिए एसपी कुल्लू को भेजा ज्ञापन, कहा क्षेत्र की युवा पीढ़ी में चिट्टे का जहर लगातार फैल रहा

रामपुर बुशहर, 23 जनवरी

रामपुर के साथ लगती जिला कुल्लू के जगातखाना पंचायत में सोमवार को नशे के खिलाफ 5 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, युवाओं और स्कूली बच्चों ने चाटी से लेकर जगातखाना तक रोष रैली निकाली। रैली के माध्यम से जिला प्रशासन और पुलिस से नशे पर लगाम लगाने की मांग की गई। जन प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी ब्रौ के माध्यम से एसपी कुल्लू को ज्ञापन भेजा और नशा तस्करों पर लगाम लगाने की मांग उठाई। 

जगातखाना पंचायत प्रधान सतीश कुमार ने कहा कि 5 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों,महिलाओं और स्कूली बच्चों ने रैली में पोस्टर और बैनर के माध्यम से नशे की समाप्ति का संदेश दिया। उन्होंने समाज में बढ़ रही नशे की कुरीति पर लगाम लगाने के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदम उठाने की मांग की। सैकड़ों महिलाओं और स्कूली बच्चों ने करीब दो किलोमीटर पैदल मार्च निकालकर लोगों को चिट्टे के नशे से बचने का संदेश दिया। इस रैली के माध्यम से प्रशासन और पुलिस से क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी को समाप्त करने की मांग की गई।

इसमें सरपारा, बक्खन, तुनन, जगातखाना, पोशना पंचायत के जन प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्कूली बच्चों ने चाटी से लेकर जगातखाना तक नशे के खिलाफ रोष रैली निकाली। गौर हो कि रामपुर शहर के साथ सटे कुल्लू जिले की विभिन्न पंचायतों में चिट्टे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र की युवा पीढ़ी में चिट्टे का जहर लगातार फैल रहा है। दो दिन पूर्व भी क्षेत्र में एक युवक 11.44 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा गया था। 

इस मौके पर प्रधान सरपारा मोहन कपाटिया, प्रधान बक्खन मिथलेश कुमार, तुनन प्रधान चंद्रा नेगी,  पोशना पंचायत प्रधान पूजा, बीडीसी सदस्य नीना, प्रकाश नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

फ़ोटो कैप्शन

नशे के खिलाफ चाटी से लेकर जगातखाना तक रोष रैली निकालते पंचायत प्रतिनिधि मंडल, महिला, युवाओं और स्कूली बच्चें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *