रामपुर बुशहर,14 फरवरी मीनाक्षी
रामपुर में मनमाने रेट पर सब्जियां बेचने वाले विक्रेताओं पर नोगली से दत्तनगर के बीच में फुड इंस्पेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 300 किलों फल और सब्जियां जब्त की गईं, जो कि मनमाने रेट पर बेची जा रही थीं। इसके अलावा, मीट व मछली बेचने वालों पर भी कार्रवाई की गई है और उन्हें रेट लिस्ट लगाने की हिदायत दी गई है।
वहीं जानकारी देते हुए फुड इंस्पेक्टर रामपुर राम सिंह कटोच ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि विक्रेता मनमाने रेट पर सब्जियां और फल बेच रहे थे, जो कि उपभोक्ताओं के लिए काफी महंगा था। इसलिए यह कार्यवाही की गई है ताकि उपभोक्ताओं को सस्ती और उचित दर पर सब्जियां और फल मिल सकें। उन्होंने बताया कि नोगली से दत्तनगर के बीच में बैठे 20 विक्रेताओं के चालान किए गए। इसके साथ 40 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया। इसके साथ साथ रेट लिस्ट लगाने की हिदायत दी गई।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से विक्रेताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे मनमाने रेट पर सब्जियां और फल नहीं बेच सकते हैं। उन्हें रेट लिस्ट लगानी होगी और उपभोक्ताओं को उचित दर पर सब्जियां और फल बेचने होंगे। इससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा और विक्रेताओं को भी अपनी दुकानें चलाने में मदद मिलेगी।इस दौरान उनके साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए फुड इंस्पेक्टर व उनकी टीम।