पुराने व मोटे अनाज बारे भी दी जानकारी
रामपुर बुशहर, 12 जून
रामपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरकाली में कृषि विभाग विकासखंड रामपुर द्वारा मोटे अनाजों के प्रचार हेतु एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत दरकाली के प्रधान गुलजारी लाल, उप प्रधान निजू राम , 5 वार्ड के मेंबर तथा विभाग से आए कृषि प्रसार अधिकारी पिरु राम, अनिल कुमार खंड तकनिकी प्रबधक, शिवम वालिया सहायक तकनिकी प्रबधक मौजूद रहे । विभाग द्वारा बताया गया की सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए कार्य कर रही है तथा किसानों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 50-60 किसानों ने भाग लिया तथा उन्हें कावड़ी व कोदरे का 500-500 ग्राम बीज वितरित किया । कृषि विभाग से आए सहायक प्रौद्योगिकी प्रबंधक शिवम वालिया द्वारा मोटे व पुराने अनाजों को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेत्ती द्वारा उगाने के बारे विस्तार में बताया तथा पुराने अनाजों को फिर से उगाने व भंडारण करने के लिए कहा गया । दोपहर में उनको खाने में पोषक अनाज से बने पकवान दिए जैसे कोदे की चाय, ओगले के चूड़े, ओगले के चिल्डे, चुलायी की खीर , लिंगड की सब्जी इत्यादि।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते हुए युवा!