पशु पालन विभाग रामपुर द्वारा शनिवार को मनाया विश्व पशु चिकित्सा दिवस

एसडीएम व डीएसपी रामपुर भी रहे मौजूद

रामपुर बुशहर, 29 अप्रैल

पशु पालन विभाग रामपुर द्वारा शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के मोके में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर  ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्ववलित कर शुभारंभ किया। 

पशुपालन विभाग में कार्यरत डॉ अनिल चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा विश्व पशु चिकित्सा दिवस के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने समारोह में उपस्थित अतिथियों तथा बच्चों से पशुओं के प्रति प्रेम तथा करुणा भाव रखने हेतु आग्रह किया , तथा रामपुर बुशहर की पशु चिकित्सा प्रणाली की सराहना की। 

उप पुलिस निरीक्षक  शिवानी महला ने लोगों से पशुओं के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया। 

पशुपालन विभाग की ओर से डॉ रश्मि ठाकुर, पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर ने पशुओं में टीकाकरण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने पशुओं से इंसानों में होने वाले रोगों के बारे में भी सभी को अवगत करवाया। डॉ मोनिका शर्मा ने कुत्तों में होने वाली बीमारी कैनाइन डिस्टेंपर , जिसके मामले हाल ही में रामपुर में भी आ रहे हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ सुनैना ठाकुर ने विभागीय योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया। डॉ अनिल शर्मा ने लोगों तथा बच्चों को संबोधित करते हुए रेबीज तथा उसकी किस तरह रोकथाम संभव है , के बारे में विस्तृत जानकारी दी, खासकर डॉक्टर शर्मा ने बच्चों को बताया कि यदि कभी उन्हें कोई कुत्ता या बिल्ली स्क्रैच या काट ले तो वे तुरंत अपने अविभावकों को बताएं। क्योंकि रेबीज के सबसे अधिक मामले पंद्रह वर्ष की आयु से कम वाले बच्चों में पाए जाते हैं। रामपुर बुशहर में कार्य कर रही ह्यूमैन पीपल संस्था की अध्यक्षा एकता धीमान तथा श्री हरे कृष्णा गौशाला से नीरज श्याम को उप पुलिस अधीक्षक कुमारी शिवानी मेहला द्वारा सम्मानित किया गया।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : एसडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *