रामपुर बुशहर, 13 दिसंबर
रामपुर बुशहर में लवी मेला मैदान से व्यापारियों को उठाने का कार्य शुरू कर दिया गया है! जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि व्यापारियों को यहां पर पहले 4 दिसंबर तक बैठने की अनुमति प्रदान की गई थी लेकिन उन्होंने फिर से कुछ दिन का समय लिया जिसको लेकर 12 दिसंबर तक समय बढ़ा दिया गया था! अब उनका समय पूर्ण हो चुका है और उनसे अपील की जाती है कि वह अपना सामान समेटकर समय रहते लौट जाएं! अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है! वहीं उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अब वे लवी मेला मैदान में सामान खरीदने के लिए ना जाए!
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि बिजली बोर्ड व आईपीएच विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं कि अब पाठबंगला ग्राउंड का पानी व बिजली को काट दिया जाए! वहीं उन्होंने बताया कि व्यापारी शांतिपूर्ण ढंग से अपना सामान समेटकर लौट जाएं!