रामपुर बुशहर, 19 दिसंबर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पंजिकृत किसानों को अपना आधार कार्ड अपने फोन नम्बर से अपडेट करना आवश्यक है! वर्तमान समय में पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी अपडेट की अधिसूचना विभाग की तरफ से जारी की गई तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय व पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर ईकेवाईसी प्रक्रिया सक्रिय है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बने रहने के लिए केवाईसी अपडेट करवाना आवश्यक है | पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी अपडेट की आवश्यकता योजना में पंजीकृत प्रत्येक किसान के लिए है! क्योंकि सफलतापूर्वक ई- केवाईसी करने वाले किसान को ही अगली किस्त का लाभ प्राप्त हो सकेगा |
जानकारी देते हुए तहसीलदार रामपुर जयचंद ने बताया रामपुर में 7814 कुल पंजीकृत किसान मौजूद है! अभी तक जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं किया है उनकी संख्या 1462 है! अभी भी 1462 किसानों ने केवाईसी अपडेट नहीं किया है! उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी अपडेट के लिए आसान- सी प्रक्रिया निर्धारित है तथा हमारे किसान पीएम किसान केवाईसी अपडेट घर बैठे भी कर पाएंगे और इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ‘फॉर्मर कॉर्नर‘ में उपलब्ध ईकेवाईसी के विकल्प की सहायता लेनी होगी तथा पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी अपडेट एवं ईकेवाईसी करने की संपूर्ण प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों का विवरण इस लेख में मौजूद है! इसके अलावा किसान साइबर कैफे में जाकर केवाईसी अपडेट कर सकते हैं! 31 दिसंबर से पहले सभी किसान अपडेट करने का कर लें! अन्यथा अगली किश्त से भी किसानों को वंछित रहना पड़ सकता है!