रामपुर बुशहर, 5 अप्रैल
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जोन ज्यूरी-बधाल की बैठक ज्यूरी में आयोजित की गई! इस अवसर पर केशव नेगी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व अमोलक राम महासचिव खण्ड रामपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे! बैठक में जोन अध्यक्ष विजय पाल नेगी, महासचिव अशोक नेगी, कोषाध्यक्ष कान्ता देबी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खण्ड रामपुर विनोद नेगी, उपाध्यक्ष सोहन लाल, मीना कुमारी, सलाहकार गंगा राम, गोकल राम, गुरुदेव मैहता, शरम सिंह, सुख दासी, रतन दास, प्रताप सिंह, कमली देवी, कृष्णा नेगी, बहादुर सिंह, सिंधी राम, सुरेश, बेली राम, रुकमणी आदि शामिल हुए!
बैठक में पैन्शनरो ने अपने विचार रखे और भारी रोष भी प्रकट किया गया! नई नवेली सरकार पेंशनर की मांगो और समस्याओं पर कोई सूध व ध्यान नही दे रही है ! हिमाचल प्रदेश के हर कोने से हर दिन पैन्शनर मांग कर रहे हैं कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को नये बेतन मान के अनुसार पैन्शन, ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमैंट, कम्यूटेशन ,बेतन और पैन्शन का एरियर एकमुश्त में दिया जाए और महगाई भते की तीनो किश्तों को जारी किया जाए! करूणामूलक अधार पर नौकरी देने के दरवाजे खोले जाए,5-10-15 प्रतिशत के लाभ को 20 प्रतिशत वाले लाभ के समान देने और मेडिकल भते को बढ़ाने की मांग बैठक में की गई!
पेंशनर ने 24 अप्रैल को खंड रामपुर की आम सभा में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निर्णय लिया! आगामी बैठक जुलाई मास में करवाने का निर्णय लिया गया!
सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने, राजनीति से दूर रखने और पैन्शनरो के हित की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा आगे बढ़ते रहने का निर्णय लिया गया!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते हुए पेंशनर!