मझोली में पुलिस ने पकड़ी 7 बोतल अवैध शराब, FIR दर्ज
रामपुर के झाकड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति से 7 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान मझोली में जियालाल की दुकान से अवैध शराब पकड़ कर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम को पुलिस थाना झाखड़ी से ASI रूपराम अपनी टीम के साथ गसो में पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मझोली में एक दुकानदार अपनी दुकान में अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मझोली की तरफ रवाना हो गई। जहा जियालाल पुत्र ज्ञानू निवासी मझोली की दुकान से छानबीन में 7 बोतल अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने जियालाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
DSP चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत मझोली में एक दुकान से 7 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।