मेडिकल भत्ता एक हजार के बजाय पांच हजार मिले प्रति माह- बेष्टू,
प्रदेश के सभी अस्पतालों में सेवानिवृत अर्धसैनिकों को मिले मुफ्त उपचार,
रामपुर के सर्किट हाउस में अर्धसैनिक समिति ने बैठक में उठाए कई मुद्दे, खनेरी अस्पताल में सेवा ठप होने पर जताया रोष
रामपुर बुशहर, 10 जनवरी
रामपुर में इंडियन पैरामिलिट्री एक्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रामपुर में मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एनडी बेष्टू ने की। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि सरकार से समय समय पर अतिरिक्त पेंशन लाभ, मेडिकल भत्ता, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य मांगें कई बार सरकार के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्याओं को कोइ समाधान नहीं हो पाया है। इसके चलते एसोसिएशन के सदस्यों में केंद्र सरकार के प्रति रोष है।
ये है मुख्य मांग
इंडियन पैरामिलिट्री एक्स वेलफेयर एसोसिएशन की मुख्य मांग में अतिरिक्त पेंशन लाभ जो बहुत पुरानी मांग 80 वर्ष से बजाय 70 वर्ष की जाए और 65 वर्ष पूर्ण होने पर 5, 10 और 15 प्रतिशत का लाभ दिया जाए, लेकिन केंद्र सरकार के पास यह मुद्दा अभी तक लंबित पड़ा है। मेडिकल एलाउंस जो वर्तमान समय में एक हजार रुपए मिलता है, वह कम से कम बहुत कम है। इसे पांच हजार रुपये प्रतिमाह एक जनवरी 2016 से दिया जाए। सातवां पे कमिशन एक जनवरी 2016 से लागू हो चुका है, लेकिन अभी तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक हजार मेडिकल एलाउंस दिया जा रहा है। वही सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अनुदान कार्ड बनाया जाए। हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि पैरामिलिट्री बल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात मुफ्त मेडिकल सहायता हिमाचल मेडिकल अस्पताल में प्रदान की जाए और इस सदंर्भ में जो वित्तीय खर्चा आएगा, उसे केंद्र सरकार से स्वीकृत किया जाए।
खनेरी अस्पताल में ठप पड़ी अल्ट्रासाउंड की सुविधा पर जताया रोष
वहीं बैठक में समिति ने खनेरी अस्पताल में ठप पड़ी अल्ट्रासाउंड की सुविधा पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में यह सुविधा न होने से हजारों मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द खनेरी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का चिकित्सक तैनात कर सुविधा प्रदान की जाए। वहीं बैठक के बाद कैंटीन में उपलब्ध सामान की सुविधा मुहैया करवाई गई, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए सेवानिवृत अर्धसैनिकों के परिजनों ने इसका लाभ उठाया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एलआर चौहान, दुर्गा चौहान, डीजे खिंगटा, एलआर मेहता, टीडी देष्टा, संसार कायथ, रत्तन भारद्वाज, कलम ठाकुर, सोहनलाल, रोशन लाल, मोहन नेगी, कृष्णा देवी और रेशमा देवी सहित कई अन्य मौजूद रहे।
फ़ोटो कैप्शन
इंडियन पैरामिलिट्री एक्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में मौजूद सदस्य!