मौसम के बदलाव से बच्चे आ रहे वायरल इंफेक्शन‎ की चपेट में : बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर हरिश

मौसम के बदलाव से बच्चे आ रहे वायरल इंफेक्शन‎ की चपेट में : बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर हरिश

हर दिन खनेरी अस्पताल में पहुंच रहे काफी तादाद में वायरल इंफेक्शन‎ की चपेट में आने वाले बच्चे

ठंड के मौसम में बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए उन्हें हेल्दी खाना खिलाना भी बहुत जरूरी

रामपुर बुशहर, 22 दिसंबर

रामपुर बुशहर में मौसम के बदलाव से बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। बढ़ती ठंड के कारण रामपुर के खनेरी अस्पताल में प्रतिदिन सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित 50 से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। ओपीडी में
बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर हरिश के पास इन दिनों भीड़ बढ़ गई है। विशेषज्ञ डाक्टर हरिश का कहना है कि
बदलते मौसम से बच्चों में वायरल इंफेक्शन‎ का खतरा बढ़ रहा है! मौसम बदलने से बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे हैं। इन दिनों सबसे अधिक वायरल बुखार, खांसी, उल्टी-दस्त और खून की कमी से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं। मौसम बदलने के चलते इस समय बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसे में खनेरी अस्पताल में चिल्ड्रन वार्ड में एक बैड पर दो दो बच्चों को भी रखना पड़ रहा है!
डाक्टर हरिश का कहना है कि
ऐसे समय में बच्चे को ठंडा‎ पानी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि से दूर‎ रखें। अगर घर का कोई सदस्य‎ सर्दी-खांसी या बुखार से पीड़ित है‎ तो दूसरे बच्चे भी संक्रमित हो‎ सकते हैं। अगर कोई बच्चा‎ संक्रमित है तो उसे अलग रखें।
डाक्टर हरिश का कहना है कि बढ़ रहे ठंड से शरीर तालमेल नहीं बैठा पा रहा है। वैसे भी बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रहती है। ऐसे में वे जल्दी ही बीमारियों के चपेट में आ जा रहे हैं। डाक्टर कहते हैं कि मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ ही वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ जाता है।

कपड़ों और डाइट का खास ख्याल रखें
बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उनको थर्मल वियर, स्वेटर के साथ ही मोजे, कैप, ग्लव्स जैसी चीजें भी पहनाएं! साथ ही ठंड के मौसम में बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए उन्हें हेल्दी खाना खिलाना भी बहुत जरूरी होता है! इससे बच्चे सर्दियों में हेल्दी रहेंगे और बीमार भी नहीं पड़ेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *