172 के करीब छात्रों व अन्य का जांचा स्वास्थ्य
जुब्बल, 21 अक्तूबर मीनाक्षी
21 अक्टूबर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संयुक्त तहसील जुब्बल में निशुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया जिसमें क्वींस यूनिवर्सिटी कनाडा की जाने-माने पीडियाट्रिशियन डॉक्टर प्रोफेसर विनय कुकरेती व किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के श्रीमान डॉक्टर प्रोफेसर प्रवीण शर्मा का आगमन हुआ विद्यालय में 112 बाल रोग ओपीडी हुई साथी 60 के लगभग न्यूरोलॉजी की ओपीडी रही इसके स्मूथ आयोजन में स्टाफ के सदस्य सभी सदस्य साथी विक्की चौहान प्रसिद्ध गायक कलाकार हिमाचल प्रदेश व मोटिवेशनल स्पीकर एडवोकेट राजीव शर्मा जो की कनाडा में ही बैरिस्टर का कार्य कर रहे हैं साथ में लोकेंदर सीनियर लेक्चरर तरुण नेता प्रेमपाल दुलता एवं से रविकांत शर्मा मौजूद रहे और स्थानीय पाठशाला से डॉक्टर ब्रह्मानंद शर्मा राकेश बालम करतार सुनील शर्मा दीपेंद्र मीनाक्षी मैडम अनीता डोलता आदि लोगों ने अपना सहयोग पर चढ़कर के दिया साथी संयोजन को सफल बनाने में एसएमसी प्रधान श्रीमान लाहौर सिंह जी का भी योगदान रहा इसी कार्य में ग्राम पंचायत आंटी के प्रधान रविंद्र सिंह रावत जी उनका भी अतुल में सहयोग रहा प्रधानाचार्य संजोग स्कूल प्रवीण कुमार गुप्ता ने दी जानकारी!