रामपुर बुशहर,26 नवम्बर योगराज भारद्वाज
रामपुर एचपीएस द्वारा वेंडर डेवलपमेंट मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अजय शर्मा एसजेवीएन लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) की गरिमामयी उपस्थिति मुख्यातिथि के तौर पर रही।
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि शर्मा, मैडम शैली शर्मा, विकास मारवाह मुख्यमहाप्रबन्धक व परियोजना प्रमुख रामपुर एचपीएस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
मारवाह ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य का स्वागत किया तथा वेंडर्स एवं एमएसएमइ, जीइएम, एनएसआईसी से आये अधिकारियों का आभार प्रकट किया ।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के विकास में एमएसएमई की बहुत बड़ी भूमिका रही है I उन्होंने यह भी कहा कि एसजेवीएन द्वारा वेंडर मिट का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है I इसका उद्देश्य यह है कि एसजेवीएन कि आवश्यकताओ के अनुसार वेंडर्स अपने प्रोडेक्ट व सर्विस उपलब्ध करा सके ।
इस उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि अजय शर्मा,निदेशक(कार्मिक) एसजेवीएन द्वारा सम्बोंधन में आयोजित कार्यक्रम की रुपरेखा की सराहना कि तथा कहा की एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देने के लिए निगम की प्रतिबद्धता हमेशा से रही है । यह विक्रेता विकास बैठक एक समावेशी, कोलोबोरेटिव पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एमएसएमई, एनएसआईसी और राष्ट्रीय एससी-एसटी हब के समर्थन से, हमारा लक्ष्य एमएसएमई के लिए नए रास्ते खोलना और सतत विकास के लिए मार्ग बनाना है। उन्होंने विशेष रूप से एससी-एसटी एवं महिलाओ को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयास किये जाने पर बल दिया I उन्होंने यह भी इच्छा ज़ाहिर की कि स्थानीय व्यापारी इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे एवं अपने व्यवसाय का भी विस्तार कर सकेंगे I विक्रेताओं की शिक्षा को सुविधाजनक बनाने के लिए एमएसएमई, एनएसआईसी, जीईएम जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में शैली शर्मा धरमपत्नि अजय शर्मा , आशुतोष बहुगुना मुख्यमहाप्रबंधक , सुनील चौधरी परियोजना प्रमुख लुहरी जल विद्युत परियोजना, राजीव कुमार परियोजना प्रमुख एसडीएचइपी उपस्तिथ रहे I
विक्रेताओं ने अपने अनुभव और संगठन के साथ अपने सफल जुड़ाव को भी साझा किया। उन्होंने यह भी सांझा किया कि किस प्रकार से एसजेवीएन इस प्रकार के कार्यक्रमों से उन्हें लाभ प्राप्त हुआ है ।
कार्यक्रम का समापन बीपी सिंह विभागाध्यक्ष(प्रापण एंव संविदा ) द्वारा मुख्य अतिथि को उनका बहुमूल्य समय देने के लिए एवं आयोजकों , प्रतिभागियों का धन्यवाद किया । साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की रामपुर एचपीएस हमेशा वेंडर्स कि यथा संभव मदद के लिए तत्पर हैI