रामपुर कालेज में अध्यापकों को गवर्नमेंट ई मार्केट बारे दी ट्रेनिंग, चार ब्लॉक के अध्यापक रहे मौजूद

राजकीय उत्कृष्ट कन्या  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर की प्रधानाचार्य एवम बीपीओ  जयन्ती धीमान के मार्ग दर्शन में संपन्न हुई ट्रेनिंग 

रामपुर बुशहर,17 जुलाई मीनाक्षी 

 उप शिक्षा निर्देशक शिमला द्वारा  गवर्नमेंट ई मार्केट 

की ट्रेनिंग रामपुर में दी गई। यह ट्रेनिंग  राजकीय उत्कृष्ट कन्या  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर की प्रधानाचार्य एवम बीपीओ  जयन्ती धीमान के मार्ग दर्शन में चार ब्लॉक जिला शिमला व दो ब्लॉक कुल्लू के जिनमें कुमारसैन, ननखरी, रामपुर,सरहान , आनी व निरमंड ब्लक के डीडीओ’ज व अन्य मिनिस्ट्रीएल स्टाफ के, 135 सदस्यों ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर के ऑडिटोरियम में  भाग लिया!

भारत सरकार द्वारा जीईएम पोर्टल( गवर्नमेंट ई मार्केट )के विषय में  धीरज कुमार राय रिसोर्स पर्सन ने ट्रेनिंग मे  पोर्टल के बारे विस्तृत  प्रशिक्षण थ्योरीटीकल् व प्रेक्टिकल दोनों तरह से सम्बन्धित अधिकारीयों को दिया गया । सभी अधिकारियों ने प्रशिक्षण मे बढ़चढ़ कर भाग लिया  तथा कई तरह के प्रश्नो को पूछा गया जिसे एक्सपर्ट आरपी ने सरल तरीके से हल किया! 

इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य डायरेक्ट जीईएम पोर्टल से खरीदारी व गुणवत्ता के बारे में  विस्तृत जानकारी देना था।  इस मौके में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर पंकज बसोटीया मुख्य अतिथि मौजूद रहे । धीरज कुमार राय विशेष अतिथि  डीडीएचडी से रितेश दुलता तथा विवेक शर्मा   ने प्रशिक्षण में अतिथि के रूप में अपनी उस्तिथि दर्ज की! 

छः ब्लॉक से प्रधानाचार्य ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ किया गया 

सर्वप्रथम महा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया तथा सफल प्रशिक्षण के लिये अपनी शुभकामनाएं दी ! 

एक दिवसीय  कार्यशाला के समापन में  प्रधानाचार्य

 जयन्ती धीमान ने विशेष कर महाविद्यालय प्रशासन का कार्यशाला को सफल बनाने व हर तरह से सहयोग करने के  लिए प्रधानाचार्य महाविद्यालय रामपुर व् उनकी टीम का आभार व्यक्त किया

 इसी के साथ अपने विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जियोग्राफी  मूल राज कपूर, इतिहास प्रवक्ता एवम स्टाफ सेकरेट्रि सुंदर सिंह टैगोर , भौतिक प्रवक्ता नरेश गजेल, आईटी प्रवक्ता  राजीव ठाकुर व् आईपी टीचर्  शिखा लकटु का इस विशेष कार्य शाला को अपने प्रधानाचार्य के साथ कदम से कदम मिलाकर इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की । इसके साथ-साथ प्रधानाचार्या ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की की अनुमंताय 200 अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेना था  जबकि उपस्थित  केवल135 अधिकारी  ही हुए! 

 इतनी महत्वपूर्ण कार्यशाला को  भविष्य में हल्के में न ले! तत्पश्चात क्शोली जिला कुल्लू के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता   ने अपने विचार रखे तथा कार्यशाला को सफ़ल बनाने के लिए पीएम  राजकीय उत्कृष्ट कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या एवम बीपीओ व इनकी समस्त टीम को  कार्यशाला के सफल योजना के लिए प्रशंसा व् धन्यवाद प्रकट किया।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : कार्यशाला में भाग लेते हुए अध्यापक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *