रामपुर बुशहर,14 फरवरी मीनाक्षी
रामपुर के ढकोलड में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के साथ जल्द ही आधुनिक
सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसका क्षेत्र के बागवानों व किसानों को काफी लंबे समय से इंतजार है। 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह द्वारा इसका शिलान्यास किया था। जिसके बाद इसकी औपचारिकताओं को पूरा करने में एपीएमसी ने लगभग 8 साल का समय लगा दिया। अब 2025 में इसकी टेंडरिंग प्रक्रिया पुरी कर दी गई है। जिसका अब जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी देते हुए सिकन्दर नेगी मार्केट सुपरवाइजर एवं इंचार्ज सब मार्केट यार्ड रामपुर बुशहर ने बताया कि डकोलड़ में बनने वाली सब्जी मंडी को लेकर टेंडर प्रक्रिया एपीएमसी द्वारा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 2 करोड़ की लागत से लेवलिंग व कटिंग का कार्य किया जाएगा। जिसका कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां पर दुकानों का निर्माण, आक्शन शेड व पार्किंग बनाई जाएगी।उन्होंने बताया कि लगभग 25 बीघा भूमि पर इस सब्जी मंडी का निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि यहां पर आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा जिससे हजारों किसान व बागवान को लाभान्वित होंगे।
वहीं गौरतलब है कि इंदिरा मार्केट स्थित सब्जी मंडी में किसानों और सब्जी विक्रेताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर किसानों को सब्जी मंडी तक वाहनों की सुविधा न होने से उत्पाद पहुंचाना और पार्किंग की कमी से वाहनों को मुख्य मार्ग में खड़े करने से दिक्कतें पेश आ रही हैं। सब्जी मंडी में भी जगह की कमी से उत्पाद रखना भी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में नई मंडी बनने से बागवानों व किसानों को फायदा होगा।
रामपुर किन्नौर, कुल्लू जिले के बागवानों को अपना सेब नारकंडा, ठियोग व अन्य कई मंडियों में लेजाना पड़ता है। ऐसे में आर्थिक तौर पर उन्हें भारी नुक़सान होता है। इसको मध्य नजर रखते हुए यहां पर सब्जी मंडी का निर्माण कार्य किया जाना था। जिसका कार्य अब जल्द शुरू कर दिया जाएगा। वहीं रामपुर के विधायक व सातवें वित्तायोग के चेयरमैन नंदलाल की भी इस सब्जी मंडी के निर्माण कार्य करने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने व इसकी प्रक्रिया को पुरा करने के लिए अहम भूमिका निभाई है। वहीं भाजपा की सरकार में भी इस सब्जी मंडी को बनाने के लिए काफी कार्य किया गया फारेस्ट क्लियरेंस से लेकर कई कार्य भाजपा की सरकार में भी किए गए हैं। अब उम्मीद जगी है कि जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य किया जाए ताकि हजारों लोगों को इसका लाभ मिल सके।
बाक्स
वहीं सब्जी मंडी बनाने की जगह पर प्रवासी मजदूरों द्वारा अपनी झुग्गी झोपड़ियों का लगभग सौ से अधिक निर्माण किया है। इनको हटाना भी विभाग के लिए चुनौती बन सकता है। इन प्रवासियों को बिजली तो मुहैया कराई गई है लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है। यहां पर यह प्रवासी लगभग 10 सालों से रह रहे हैं। जिनकी संख्या सैकड़ों में है। सिकन्दर नेगी मार्केट सुपरवाइजर एवं इंचार्ज सब मार्केट यार्ड रामपुर बुशहर ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले इन प्रवासियों को उठाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया जाएगा।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : सिकन्दर नेगी मार्केट सुपरवाइजर एवं इंचार्ज सब मार्केट यार्ड रामपुर बुशहर ।
रामपुर बुशहर : डकोलड़ में किया जाएगा सब्जी मंडी का निर्माण।