रामपुर गांधी पार्क स्थित ऐतिहासिक शनि मंदिर गिर कर ध्वस्त , बरसात के दौरान मंदिर  में दरारे आने के साथ होने लगा था टेढ़ा

बीती रात पीपल के पेड़ समेत मंदिर गिरकर  समाया सतलुज नदी में, मंदिर सुरक्षा के लिए कार्य चला था तेजी से 

रामपुर बुशहर ,22 फरवरी

  शिमला जिला के रामपुर गांधी पार्क के समीप ऐतिहासिक शनि मंदिर बीती रात गिर कर दस्त हो गया । गनीमत रही की घटना के समय कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में नहीं था। जिससे बड़ा हादसा  होने से टला। शनि मंदिर पिछले बरसात में टेढ़ा हो गया था। मंदिर परिसर को बचाने के लिए जल शक्ति विभाग  द्वारा ठेकेदार के माध्यम से  सुरक्षा दीवार लगाई जा रही थी।  लेकिन बीती रात तेज तूफान के दौरान  शनि मंदिर अचानक  पीपल के बड़े पेड़ समेत गिरकर सतलुज नदी में समा गया। अगर दिन में यह हादसा हुआ होता तो कई जाने जा सकती थी। 

  मंदिर सुरक्षा कार्यों  में जुटे ठेकेदार हरीश कुमार ने बताया उनका मंदिर के साथ कार्य चल हुआ था। अचानक कल तूफान आया तो पीपल का बड़ा पेड़ व शनि मंदिर गिर गया । हादसा रात के समय हुआ, अगर दिन में हुआ होता तो घटनास्थल पर काम कर रहे कई मजदूर चपेट में आते।  भगवान की कृपा से बड़ा हादसा होने से टला।

     मंदिर पुजारी महंत अजय गिरी ने बताया गांधी पार्क के साथ लक्ष्मी नारायण एवं शनि मंदिर साथ-साथ बने हैं। लेकिन बीती रात ऐतिहासिक  एवं प्राचीन शनि मंदिर गिरा ।  मंदिर पीपल के पेड़ समेत सतलुज में  समा गया।लेकिन भगवान की कृपा से बड़ा हादसा होने से टला । उन्होंने बताया कि जब मंदिर गिरा तब पूरी धरती हिली तो वे साथ बने अपने रिहायश से बाहर निकले तो देखा कि मंदिर व्यस्त हो चुका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *