रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता  का आयोजन 

रामपुर बुशहर, 10 फरवरी

रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में एलकेजी तथा यूकेजी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया  |इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक निदेशक श्री कृष्ण ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की | इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ॰ बीआर सक्सेना ने उपस्थित विद्यार्थियों  एवं अभिभावकों को संबोधित किया  | इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई ,जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियां दी | इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भगतसिंह, झांसी की रानी, किसान ,सैनिक और  पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाकर सुंदर प्रस्तुतियां पेश की | इसके अलावा राधा- कृष्ण , शिव जैसे   अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया | इसके पश्चात किन्नौरीऔर पहाड़ी वेशभूषा में बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे | इस प्रतियोगिता में एलकेजी कक्षा में यशिका ने प्रथम स्थान अरमान एवं विशाल गुप्ता ने द्वितीय तथा जिया राणा ,युविका नेगी ,सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | यूकेजी में अमायरा ने प्रथम, रिया मेहता ने द्वितीय तथा  तविशराणा ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया  |इसके अलावा एलकेजी में बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार अमायरा नेगी और यूकेजी में बेस्ट ड्रेस  पुरस्कार ईशीता  चारस को दिया गया | इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति की अध्यक्षा  पूरनकला शर्मा , विद्यालय की वरिष्ट प्रशासिका   शकुन्तला ठाकुर, शिक्षकों में अंजना मेहता ,अमिता चौहान ,आशु रोल्पा, दीपिका, पिंगला, सनम, रुपा, प्रतिभा, स्मृति,पंकज, राज कुमार आदि मौजूद रहे |

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता  में भाग लेती छात्राएं! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *