रामपुर बुशहर, 10 फरवरी
रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में एलकेजी तथा यूकेजी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक निदेशक श्री कृष्ण ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की | इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ॰ बीआर सक्सेना ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित किया | इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई ,जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियां दी | इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भगतसिंह, झांसी की रानी, किसान ,सैनिक और पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाकर सुंदर प्रस्तुतियां पेश की | इसके अलावा राधा- कृष्ण , शिव जैसे अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया | इसके पश्चात किन्नौरीऔर पहाड़ी वेशभूषा में बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे | इस प्रतियोगिता में एलकेजी कक्षा में यशिका ने प्रथम स्थान अरमान एवं विशाल गुप्ता ने द्वितीय तथा जिया राणा ,युविका नेगी ,सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | यूकेजी में अमायरा ने प्रथम, रिया मेहता ने द्वितीय तथा तविशराणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |इसके अलावा एलकेजी में बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार अमायरा नेगी और यूकेजी में बेस्ट ड्रेस पुरस्कार ईशीता चारस को दिया गया | इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति की अध्यक्षा पूरनकला शर्मा , विद्यालय की वरिष्ट प्रशासिका शकुन्तला ठाकुर, शिक्षकों में अंजना मेहता ,अमिता चौहान ,आशु रोल्पा, दीपिका, पिंगला, सनम, रुपा, प्रतिभा, स्मृति,पंकज, राज कुमार आदि मौजूद रहे |
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं!