रामपुर बुशहर में मंगलवार को वुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर की प्रेस वार्ता एसडीएम कार्यालय में हुई। रामपुर के एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले यहां के युवाओं के प्रयासों से बुशहर बॉक्सिंग क्लब गठित हुआ है। हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग फेडरेशन और उपमंडल प्रशासन के साथ मिलकर स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जोकि 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुशहर की शान रहे है, उनकी पुण्य स्मृति में बॉक्सिंग का आयोजन करने जा रहा है। जो नेशनल लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप है। जिसका आयोजन 22 से 25 फरवरी तक किया जा रहा है। इस में जो नेशनल लेवल तक टॉप एक टीम इसमें पार्टिसिपेट करेगी। इसमें हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग फाइटर आमंत्रित करेगी। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता एक मुहिम के साथ आयोजित करने जा रहे हैं। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य है पूरे समाज से और रामपुर वुशहर से नशे का खात्मा करना है। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ो, खेल खेलो, इस मुहिम को और सशक्त बनाने के लिए यह तय किया है कि बॉक्सिंग चैंपियनशिप से पहले 26 जनवरी एक मशाल यात्रा पूरे रामपुर क्षेत्र में जाएगी और 22 फरवरी को रामपुर पहुंचेगी। इसका शुभारंभ रामपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक नंदलाल के द्वारा किया जाएगा। इसका शुभारंभ देव नगर पंचायत से होगा और उसके बाद उपमंडल रामपुर को सौंपेंगे।उसके बाद हर पंचायतों में जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों में जाना का उद्देश्य यह है कि उन पंचायतों में एक जागरूकता अभियान इस मशाल के माध्यम से चलाएं जहां पर नशे के खिलाफ आम जन मानस में बहुत चर्चा हो।वहां पर हमारे स्पीकर जाएंगे लोगों के साथ चर्चा करेंगे। इसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी और अन्य कर्मचारी, बॉक्सिंग क्लब के पदाधिकारी व बुद्धिजीवी लोग जाएंगे और नशे के खिलाफ चर्चा करेंगे।जिससे लोगों के विचारों का आदान-प्रदान होगा । सबसे अधिक युवाओं को नशे के बारे में जागरूक करेंगे। उसके उपरांत वहीं टीम दूसरी पंचायत में जाएगी। ताकि हम युवाओं के उद्देश्यों के लिए उनके सहयोगी बने।उसके बाद यह पूरी टीम रामपुर विधानसभा क्षेत्र को कवर करके यह मसाल 22 फरवरी को वापिस रामपुर पहुंचेगी और मुख्य अतिथि के हाथों में इसे सौंपा जाएगा। बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने कहा कि रामपुर में ऑल इंडिया लेवल का बहुत बड़ा कंपटीशन हो रहा है। जिसका नाम स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप है।जिसमें हमारे देश की बेस्ट 8 टीमें खेलेंगी। एक टीम में 13 खिलाड़ी होंगे। यह टीम सर्विसेज, रेलवे, पंजाब,हरियाणा, दिल्ली,भोपाल और हिमाचल प्रदेश की टीम होगी। जिसमें 6 बॉक्सर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के इस टीम में होंगे। उन्होंने कहा कि अभी हिसार में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के एक बॉक्सर ने 4 मेडल जीते थे। जिसमें एक सिल्वर, तीन ब्राउन मेडल है।यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उन्हें भी एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म दिया जाए। इस प्रेस वार्ता में एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन,डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत, तिलक राज शर्मा, सुंदर कपूर, मुकेश मेहता, गिरीश गौतम, विनोज नेगी व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *