रामपुर बुशहर में मानसून को लेकर हुई विशेष बैठक, एसडीएम ने अधिकारियों को मानसून में पेश आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहने के दिए निर्देश

रामपुर बुशहर, 26 जून

मानसून सीजन को लेकर रामपुर बुशहर में  विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक  की अध्यक्षता एसडीएम रामपुर निशांत तौमर द्वारा की गई! इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम  ने मौजूद सभी अधिकारियों को मानसून सीजन में पेश आने वाली किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए । निशांत ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते बरसात का सबसे अधिक असर यहां की सड़कों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारी बरसात से कई सड़कें बदहाल हो जाती हैं तो कही भूस्ख्लन से सड़के अवरूद्ध हो जाती है। ऐसे में उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़के तुरंत बहाल करने के लिए विशेष प्रबंध करने की हिदायत दी। ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी पेश न आए। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में सेब सीजन भी शुरू होने वाला है इसको देखते हुए भी उन्होंने बदहाल पड़ी ग्रामीण सड़को को ठीक करने के भी विभाग को निर्देष दिए। एसडीएम ने कहा कि मानसून के दौरान लोगों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए आईपीएच विभाग को पाइप लाइनों के रख रखाव व प्रोपर क्लोरिनेशन करने की हिदायत दी गई। बरसात के दौरान डेंग्यू और डायरिया आदि कि बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को चौकन्ना रहने की जरूरत है ! वहीं विद्युत आपूर्ति में भी कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसको लेकर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को लाइनों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए!  

बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने प्रशासन को विश्वास दिलाया कि मानसून सीजन के दौरान उनकी तैयारियां चाक चौबंद हैं तथा किसी भी आपदा से निपटने के लिए उनकी ओर से पूरी तैयारियां की गई है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, विद्युत, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते हुए अधिकारी! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *