रामपुर बुशहर में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया पहरा

जब से रामपुर विधानसभा क्षेत्र में निजी वहान में ईवीएम मशीन ले जाने वाला मामला सामने आया है , तब से नहीं ईवीएम की सुरक्षा में भरोसा, रामपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ा तंबू •ध्रुव शर्मा कांग्रेस प्रवक्ता रामपुर
रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशासन की ओर से ईवीएम की सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-रात पहरा देने का निर्णय लिया है।

पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ईवीएम मशीन के बाहर बैठे कार्यकर्ता

मतगणना तक कांग्रेस कार्यकर्ता यहां बारी-बारी पहरा देकर स्ट्रांग रूम पर नजर रखेंगे। इंटक अध्यक्ष जसवीर ठाकुर ने कहा की रामपुर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम पदम वरिष्ठ राजकीय विद्यालय रामपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय पुलिस व प्रदेश पुलिस के जवान तैनात किए हैं।

स्ट्रांग रूम के बाहर गाढ़ा तंबू

लेकिन आशंका है कि यहां ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है हाल ही में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन निजी वाहन में मिलना कहीं ना कहीं चुनाव आयोग की प्रणाली में सवाल खड़ा करता है इसी तरह की लापरवाही फिर न हो जिसके लिए आज कांग्रेस ने यह कदम उठाया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *