रामपुर में जो अधिकारी काम करेंगे वही रामपुर में रहेंगे : विधायक नन्द लाल
विधायक बनने के बाद रामपुर पहुंचे नन्द लाल का लोगों ने किया भव्य स्वागत
रामपुर बुशहर, 27 दिसंबर
रामपुर विधानसभा सीट से चौथी बार विधायक बनने के बाद नन्द लाल ने कहा कि जो अधिकारी काम करेगा वही रामपुर में अपनी सेवाएं देगा। जिसे काम नहीं करना है वे सभी यहां से अपना तबादला समय रहते कर दें।
रामपुर पहुंचने पर विधायक नन्द लाल का कांग्रेस पार्टी व आम लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। परिधि गृह में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया और उनके समक्ष अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखी। विधायक ने कहा कि रामपुर में अभी बहुत से विकास कार्य करने हैं, जिन्हें वे एमएलए प्राथमिकता में पूरे करेंगे। साथ कहा कि रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र के 17 सड़कों की नाबार्ड से स्वीकृति मिल चुकी है। जिनकी जल्द ही डीपीआर तैयार उनका काम शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाई कमान से उन्हें मंत्री बनाने की भी मांग की है।
वहीं विधायक नंदलाल ने बताया कि बीते 5 साल में रामपुर बुशहर में कई विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं! जिन्हें आगे बढ़ाना अत्यधिक जरूरी है जिनमें सब्जी मंडी ,ट्रामा सेंटर, ज्यूरी कॉलेज, ननखरी कॉलेज आदि कई ऐसे संस्थान है जिनका कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है! इन कार्यों को गति देना अब जरूरी है! इन सभी पर कार्य करना शुरू कर दिया जाएगा!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : रामपुर पहुंचने पर स्वागत करते हुए कार्यकर्ता!