रामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने, नाबालिग 9 महिने की गर्भवती

रामपुर बुशहर, 17 फ़रवरी

पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत  एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 15 वर्ष की है और स्कूली छात्रा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता बीमार रहने लगी। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल ले गया।

       मेडिकल परीक्षण में सामने आया कि पीड़िता नौ माह की गर्भवती है। इस घटना से परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने इसे लेकर पीड़िता से पूछताछ की, लेकिन वह नहीं जानती कि किसने उसके साथ दुष्कर्म किया है। रामपुर पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया कर दिया है और आरोपित का पता लगाया जा रहा है। पीड़िता की मां द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार उनकी 15 वर्षीय बेटी के साथ नौ महीने पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था। 

     पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को पेट में दर्द हो रहा था। इसके चलते उसे रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने पीड़िता का अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। इसकी रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी बेटी नौ महीने की गर्भवती है। इस बात का पता चलते ही परिवार सदमे में आ गया। पीड़िता की मां ने तुरंत रामपुर पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। 

       पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-376 और पॉक्सो अधिनियम की धारा छह (यौन हमला) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस सिलसिले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत सामान्य है।

वहीं जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि कल शाम को पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद अब पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *