रामपुर बुशहर,19 फरवरी
बीते रविवार से लापता चल रहे ग्राम पंचायत फुंजा के उप प्रधान का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार उप प्रधान भारत भूषण का शव मेहता स्टान क्रेशर के पास जंगल में फंदे से लटका हुआ मिला। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की शिकायत जब पुलिस थाना रामपुर में की गई तो उसके बाद पुलिस ने तुरंत ही कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसकी तलाश में खनेरी, चूहाबाग, पाटबंगला की ओर तलाशी अभियान शुरू किया तो एनएच-05 सड़क से करीब 150 मीटर नीचे मेहता स्टोन क्रेशर के पास जंगल में झाड़ियों और पत्थरों के बीच लापता व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जब पुलिस ने शव की जांच की तो उसकी गर्दन में रस्सी बंधी हुई मिली और शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। पुलिस बीते कल देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं बता दें कि भरत भूषण रविवार सुबह रामपुर के पीपटी स्थित अपने क्वाटर से करीब साढ़े सात बजे अपनी बेटी नीतिका बिष्ट को यह कह कर निकले कि रामपुर सत्यनारायण मंदिर में लगे नेत्र जांच शिविर में नेत्र जांच के लिए जा रहा हूं और जल्दी वापस लौटेंगे। लेकिन मंगलवार तक भी वापस नहीं लौटे हैं। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था और घर पर भी सभी चिंतित है। लेकिन मंगलवार को पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया जिसके बाद शाम के समय उसका शव बरामद कर लिया गया है।