रामपुर , 15 अगस्त चमन शर्मा
एसजेवीएन की लूहरी जलविद्युत परियोजना में स्वतंत्रता दिवस समारोह परियोजना के बिथल स्थित कार्यालय परिसर में धूम धाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक-परियोजना प्रमुख, सुनील चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में परियोजना के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। परियोजना प्रमुख द्वारा परियोजना की गतिधियॉं तथा परियोजना द्वारा स्थानिय क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को सांझा किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख द्वारा लूहरी दर्पण अंक-2 पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर अलका जयसवाल, अपर महाप्रबन्धक (आर एंड आर), राजेन्द्र सचदेवा, उप-महाप्रंबधक (विद्युत), वृज राज उपाधया, वरि. प्रबन्धक (सिविल), विनोद कुमार, वरि. प्रबन्धक (सिविल) एवं राजेन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) मौजूद रहे।