लूहरी परियोजना -चरण-1 ने  उठाऊ पेयजल योजना के  तहत जारी की 3 करोड़   की राशि 

लूहरी परियोजना -चरण-1 ने  उठाऊ पेयजल योजना के  तहत जारी की 3 करोड़   की राशि 

पहले कर चुके हैं 5 करोड़

रामपुर बुशहर, 30 नवम्बर

लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 ने निगम सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत जिला कुल्लू के

परियोजना प्रभावित पंचायत देहरा व नित्थर के  लिए उठाऊ पेयजल योजनाके  अन्तर्गत 8 करोड़ की राशि 

स्वीकृत की गई थी जिसमें 

अभी तक कुल 5 करोड़ की राशि जल शक्ति विभाग को प्रदान की जा चुकी है। शेष व 

अन्तिम किश्त राशि 3 करोड रुपये  30 नवम्बर

 को परियोजना प्रमुख  सुनील चौधरी द्वारा  

उप-मण्डलाधिकारी (ना0), निरमण्ड मनमोहन सिंह 

की उपस्थिति में अधिशाषी अभियन्ता, जल शक्ति विभाग, आनी को सौंपी गई।

इस महत्वकांक्षी योजना के तहत ग्राम पंचायत देहरा व नित्थर के सभी गांवों मोईन, आनस, राठी 

नाला, नित्थर, देहरा, नागाचाऊ, कुठेड़  इत्यादि गावों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी! जिससे इन क्षेत्र की 

जनता को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इस योजना से परियोजना प्रभावित क्षेत्रके  लगभग 42 सो

लोग लाभान्वित होंगे। 

इस अवसर पर लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1 प्रबन्धन की ओर से  सर्वेश कुमार मीणा, वरि.

प्रबन्धक सिविल  राजेन्द सिंह, वरि. प्रबन्धक (मा.संसा),  लेख राज, सहायक प्रबन्धक 

 सिविल व सीएसआर, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : एसडीएम व परियोजना के अधिकारी चैक के साथ मौजूद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *