शिमला, 21 नवंबर : योगराज
सेब कारोबार की आड़ में चिट्टे का साम्राज्य फैलाने
वाले ‘शाही महात्मा’गैंग को ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने बेनकाब कर दिया
। पुलिस ने ‘शाही महात्मा’गैंग के 16 और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया
है । ‘शाही महात्मा’ गैंग को बेनकाब कर अब शिमला भी नशामुक्ति की राह पर
चल पड़ा है । ‘शाही महात्मा’ गैंग के पिछे पुलिस तब तक लगी रही जब तक की
गैंग के सभी सदस्य हाथ नही आए । आखिर पुलिस ने रोहड़ू चिढग़ांव में ‘शाही
महात्मा’गैंग के 16 और गुर्गो को दबोच लिया । पुलिस अब तक ‘शाही
महात्मा’गैंग के 62 ड्रग तस्करो को गिरफतार कर चुकी है । शिमला पुलिस
अधीक्षक संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस की माने तो ये शाही महात्मा
गिरोह अपर शिमला में पिछले कई सालों से चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहे
थे । यह गिरोह युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने के लिए कई तरीके से काम
करता था। युवाओं को नशे का आदी बनाने के लिए शादियों और जन्मदिन की
पार्टियों में फ्री में नशा भेजते थे । इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा
युवाओं को नशे का आदी बनाना था, जिससे की चिट्टे का कारोबार चलता रहे। यह
अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह पिछले कई सालों से रोहड़ू, जुब्बल समेत
आसपास के क्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस का दावा है कि इन
सालों में 5 से 7 करोड़ रुपये की चिट्टा तस्करी कर चुके हैं। गिरोह के
मुख्य सरगना शाही महात्मा के मोबाइल से डाटा रिट्रीव करने के बाद
आरोपियों और नशा खरीदने वालों के बीच हुई चेट के आधार पर पुलिस इस मामले
की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है। जिला पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में
लंबे समय से यह नशा तस्करी का गिरोह चल रहा था। जब पुलिस ने मामले की
जांच की तो गिरोह से जुड़े कई लोग उनके हत्थे चढ़े, लेकिन मुख्य सरगना
शाही महात्मा उर्फ शशि नेगी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस को गुप्त
सूचना मिली कि नशे की खेप लेकर एक शख्स रोहड़ू की ओर आ रहा है। पुलिस ने
कोटखाई के समीप नाका लगाया तो टैक्सी को तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान
मुद्दसीर अहमद निवासी कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे
से 468 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जांच करने पर पता चला कि यह नशे की
खेप शाही महात्मा के इशारे पर भेजी जा रही थी। इसके बाद पुलिस और एनटीएफ
ने शाही महात्मा को पकडऩे में कामयाबी हासिल की। पुलिस के मुताबिक अभी
तक गिरोह के 62 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें सरगना का मुख्य
साथी हरिंद्र मांटा भी शामिल है, जिसे पुलिस ने गिरिपुल से पकडऩे में
कामयाबी हासिल की थी।
बाक्स
ये पकड़े गए शाही महात्मा गिरोह के 16 ड्रग तस्कर
एसडीपीओ ठियोग और एसएचओ. ठियोग के नेतृत्व में एक टीम ने शाही महात्मा
केस में यशवंत सिंह 53 वर्ष निवासी रोहड़ू गांव शरोग अढ़ाल, प्रदीप चौहान
उम्र 25 निवासी गांव समाला रोहड़ू ललित ठाकुर 29 निवासी गांव, रोहड़ू ,
अमन नेगी 24 निवासी ग्राम बाथवा, डाकघर कलोटी, चिरगांव, बृज मोहन 35
निवासी गांव एवं डाकघर सीमा रोहड़ू ,रवेश 32 निवासी गांव शारोली, डाकघर
जांगला, चिरगांव, विजेन्द्र रावत 35 निवासी गांव बथवा डाकघर कलोटी
चिरगांव ,मोहित ठाकुर 25 निवासी गांव बमवारी चिरगांव, प्रशांत राठोर 30
निवासी गांव नोई, डाकघर जगोठी, साहिल ठाकुर 29 निवासी ग्राम खनोला, डाकघर
समरकोट, हितेश ठाकुर 27 निवासी गांव एवं डाकघर अढाल , हर्ष धांता 29
निवासी गांव मगावता, डाकघर कियाना, तहसील और थाना जुब्बल, सार्थक सूद 27
निवासी गांव समाला रोहड़ू , कुणाल शदरू निवासी गांव दशालनी, डाकघर, तहसील
एवं थाना रोहड़ू , जतिन ठाकुर निवासी ग्राम चेबरी, डाकघर कंसाकोटी
रोहड़ू, श्रेयस मेहता 27 निवासी गांव पटसारी, डाकघर हाटकोटी जुब्बल को
गिरफ्तार किया है । ये गैंग पिछले 3-4 वर्षों से रोहड़ू-चिरगांव क्षेत्र
में सक्रिय थी ।