शिमला-मैहली सड़क पर खड़ी एचआरटीसी की बस को ही चोर ले उड़े

शिमला, 29 जनवरी

शिमला-मैहली सड़क पर खड़ी एचआरटीसी की बस को ही चोर ले उड़े । बस जब सुबह चालक को वहा नही दिखी जहां रात को खड़ी की गई तो उसके होश उड़ गए। चालक पहले ये सोच कर सड़क के हर मोड़ को देखता रहा की शायद रात को दूसरे मोड़ पर बस खड़ी की हो। जब दो तीन किलोमिटर की सड़क को टटोल डाला और बस कही नही मिली तो फिर सूचना एचआरटीसी प्रबंधन को दी गई। एचआरटीसी ने अपने स्तर पर भी इसकी जांच शुरू की लेकिन दोपहर तक इसका पता नहीं चला। दोपहर बाद निगम के चालक ने यह जानकारी दी कि बस शिमला-सोलन सडक़ मार्ग पर सलोगड़ा के पास खड़ी है। जिससे निगम प्रबंधन ने वापिस शिमला पहुंचाया। आरएम सिटी विनोद शर्मा बताया कि चालक द्वारा मैहली हाउसिंग बोर्ड समीप रात को बस चालक ने हाउससिंग बोर्ड के पास बस खड़ी की थी लेकिन जब वह शनिवार सुबह बस के पास पहुंचा तो बस वहां नहीं थी। इस संबध में क्षेत्र के संबधित थाना व चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं बस सलोगड़ा के पास मिल गई है। वहीं बस चोरी के मामले में प्रबंधन अपने स्तर भी जांच कर रहा है।पहले भी पेश आ चुके हैं मामले

एचआरटीसी बस के चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार शहर से शातिर इसी तरह बसों को चोरी करके ले जा चुके हैं। उपनगर टुटू के विजय नगर से शातिर बस चोरी कर ले गया था व इसे हिरानगर के पास खड़ा कर दिया था। बाद में पुलिस ने शातिर को पकड़ा था तो उसने बताया था कि वह चालक है और उसे कहीं जाना था। रात के समय जब कोई वाहन नहीं मिला तो वह बस को ही ले गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *