सेफ फाउंडेशन के सौजन्य से बागवानों के लिए लगाया प्रूनिंग प्रशिक्षण शिविर

सेफ फाउंडेशन के सौजन्य से बागवानों के लिए लगाया प्रूनिंग प्रशिक्षण शिविर , 

क्षेत्र के बागवानों ने लिया भाग

रामपुर बुशहर, 16 जनवरी

 सेफ फाउंडेशन के सौजन्य से , मंगलाकाली ऑर्चर्ड धारगौरा , में प्रुनिंग प्रशिक्षण का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे लगभग 20 बागवानों ने भाग लिया। शिविर में प्रूनिंग विशेषज्ञ श्री विजेंद्र चौहान ने बागवानों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रुनिंग कट 3 तरह के होते हैं , हेड, स्टैब और थिनिंग कट। मैन ब्रांच को मेंटेन करना आवश्यक है। प्रुनिंग का पौधे की सेहत में सीधा असर होता है। बागवान भाई अनावश्यक खर्च से बच सकते हैं अगर प्रनिंग अच्छी की हो। सेफ फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पथिक मेहता जी ने श्री चित्र भानु शर्मा , श्रीमती सत्या शर्मा तथा डॉ अनिल शर्मा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने बगीचे में प्रूनिग शिविर का आयोजन किया। शिविर में सभी बागवान भाइयों ने विशेषज्ञ तथा सेफ फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। 

विशेषज्ञ  विजेंद्र चौहान ने यह भी बताया कि , छिट्ठियां जो कटिंग के बाद छूट जाती हैं, उन्हें जलाया न जाए , उसे डिकंपोज कर के कंपोस्ट खाद बनाई जा सकती है। जो मृदा की उर्वरकता को बढ़ाती है। छिट्ठियां जलाने से जो धुआं बनता है वो ग्लोबल वार्मिंग के लिए कहीं न कहीं रिस्पॉन्सिबल है।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : बागवान हिस्सा लेते हुए! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *