रामपुर बुशहर, 14 अगस्त
आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधन में “हर घर तिरंगा” अभियान भारत की आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के चलते 14 अगस्त को एनजेएचपीएस मुख्य कार्यालय से सताद्री सभागार तक तिरंगा रैली निकाली गयी ।
परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने प्रशासनिक भवन से तिरंगा रैली कार्यक्रम का आगाज किया । इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन प्रवीन सिंह नेगी मौजूद रहें । तिरंगा रैली को लेकर परियोजना प्रमुख ने कहा कि यह देश और हमारे बीच के बंधन को और गहरा करेगा । तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। प्रत्येक भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।
इससे पहले उन्होंने भारतीयों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीर अपलोड करने के निर्देश दिए । कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष एवं अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे । इस तिरंगा रैली में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : तीरंगा यात्रा निकालते हुए अधिकारी व कर्मचारी!