रामपुर बुशहर, 27 नवम्बर
ह्यूमेन पीपल संस्था ने क्रिकेट प्रतियोगिता का दत्तनगर में आयोजन किया ! जिसमें एसडीएम XI team ने पहले ह्यूमेन पीपल टीम तथा फिर फाइनल में ब्लैक बॉयज की टीम को हरा कर ऑल ओवर ट्रॉफी जीती।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पशु कल्याण हेतु लोगों को जागरूक करना था। इसकी थीम रखी गई थी ‘ दोस्त बनाए जाते हैं , खरीदे नहीं जाते’ Adopt don’t Shop
इसके चलते आज ह्यूमेन पीपल संस्था द्वारा चार puppies को एडॉप्ट करवाया गया।
जैसा की आजकल काफी सर्दी का मौसम है , इस मौसम में ये बेसहारा पशु ठंड के कारण तो कुछ एक्सीडेंट में ही मर जाते हैं। तभी ह्यूमैन पीपल संस्था द्वारा ये एडॉप्शन की एक मुहीम समूचे रामपुर क्षेत्र में चलाई जा रही है। अब तक कुल पिछले एक माह में 20 पपीज जिस में से 8 फीमेल और 12 मेल हैं , को एडॉप्ट करवा लिया गया है।
ह्यूमेन पीपल संस्था के सह संस्थापक व टेक्निकल एडवाइजर , डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि , फीमेल puppies को कोई एडॉप्ट नहीं करता था , तभी ज्यादातर बेसहारा कुत्तों में 80फीसदी फीमेल ही होती हैं। इसी के चलते उन्होंने females की एडॉप्शन में एक शर्त रखी है , कि जो फीमेल पप्पी को एडॉप्ट करेगा उस फीमेल पप्पी की बर्थ कंट्रोल सर्जरी वे मुफ्त करेंगे।
साथ ही साथ नर हो या मादा कुत्ता , दोनो की फ्री एंटी रेबीज टीकाकरण किया जाएगा । अभी तक ह्यूमेन पीपल संस्था ने डॉ अनिल की मदद से 820 कुत्तों को मुफ्त एंटी रेबीज टीकाकरण कर लिया है।