रामपुर बुशहर ,9 अगस्त
11 अगस्त को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन रामपुर के उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी) द्वारा अपस्ट्रीम पावर स्टेशन 1000 मेगावाट करछम वांगटू एचपीएस और 300 मेगावाट बसपा की निर्धारित फ्लशिंग की जाएगी। नाथपा बांध से 1000 क्यूमेक से 1500 क्यूमेक तक पानी छोड़ा जाना है।
उपमंडलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि जलाशय के फ्लशिंग की महत्वपूर्ण योजनाबद्ध गतिविधि के चलते लोगों से 10 अगस्त रात्रि से सतलुज नदी के किनारों के पास न जाने की अपील की है और सतलुज व साथ लगाते अन्य नदी नालों से कम से कम 50 से 100 मीटर की दूरी बनाए रखे ।इसके साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को नदी किनारे वाले क्षेत्र में जनता की पर्याप्त सुरक्षा के उपाय और जागरूकता सुनिश्चित करने को कहा है । उन्होंने सभी लोगो से अपील की है कि 11 अगस्त सोमवार को सतलुज नदी से निर्धारित दूरी बनाए रखे ताकि कोई जानमाल का नुक्सान न हो ।
-०-
11
प्रेस विज्ञप्ति रामपुर 09 अगस्त, 2024
11 अगस्त को सतलुज नदी से दूरी बनाए रखे लोग
11 अगस्त को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन रामपुर के उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी) द्वारा अपस्ट्रीम पावर स्टेशन 1000 मेगावाट करछम वांगटू एचपीएस और 300 मेगावाट बसपा की निर्धारित फ्लशिंग की जाएगी। नाथपा बांध से 1000 क्यूमेक से 1500 क्यूमेक तक पानी छोड़ा जाना है।
उपमंडलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि जलाशय के फ्लशिंग की महत्वपूर्ण योजनाबद्ध गतिविधि के चलते लोगों से 10 अगस्त रात्रि से सतलुज नदी के किनारों के पास न जाने की अपील की है और सतलुज व साथ लगाते अन्य नदी नालों से कम से कम 50 से 100 मीटर की दूरी बनाए रखे ।इसके साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को नदी किनारे वाले क्षेत्र में जनता की पर्याप्त सुरक्षा के उपाय और जागरूकता सुनिश्चित करने को कहा है । उन्होंने सभी लोगो से अपील की है कि 11 अगस्त सोमवार को सतलुज नदी से निर्धारित दूरी बनाए रखे ताकि कोई जानमाल का नुक्सान न हो ।
-०-
अगस्त को सतलुज नदी से दूरी बनाए रखे लोग
11 अगस्त को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन रामपुर के उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एनआरएलडीसी) द्वारा अपस्ट्रीम पावर स्टेशन 1000 मेगावाट करछम वांगटू एचपीएस और 300 मेगावाट बसपा की निर्धारित फ्लशिंग की जाएगी। नाथपा बांध से 1000 क्यूमेक से 1500 क्यूमेक तक पानी छोड़ा जाना है।
उपमंडलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि जलाशय के फ्लशिंग की महत्वपूर्ण योजनाबद्ध गतिविधि के चलते लोगों से 10 अगस्त रात्रि से सतलुज नदी के किनारों के पास न जाने की अपील की है और सतलुज व साथ लगाते अन्य नदी नालों से कम से कम 50 से 100 मीटर की दूरी बनाए रखे ।इसके साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को नदी किनारे वाले क्षेत्र में जनता की पर्याप्त सुरक्षा के उपाय और जागरूकता सुनिश्चित करने को कहा है । उन्होंने सभी लोगो से अपील की है कि 11 अगस्त सोमवार को सतलुज नदी से निर्धारित दूरी बनाए रखे ताकि कोई जानमाल का नुक्सान न हो ।