रामपुर बुशहर,1 नवम्बर मीनाक्षी
22 केवी उच्चताप लाइन नोगली से रामपुर तक आवश्यक रख-रखाव और मुरम्मत का कार्य के चलते 3 नवम्बर को प्रस्तावित है। इस मुरम्मत कार्य के पश्च्यात विद्युत आपूर्ति रामपुर में पहले से बेहतर हो जाएगी।जिसके चलते प्रातः 10 बजे से शाम के 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके तहत खोपरी,लहसा, डकोलर, शिंगला, कलना नोगली के साथ लगते स्थानों पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
उपरोक्त स्थानों में विद्युत आपूर्ति बाधित के लिए सहायक अभियंता विद्युत् उपमंडल रामपुर बुशहर ईo राजेश मुखिया ने लोगो से सहयोग की अपील की है।