रामपुर बुशहर ,6 जून
8 जुन को 22केवी उच्चताप लाइन खनेरी से रेवेन्यू कॉलोनी पिप्टी तक आवश्यक रख-रखाव और मुरम्मत का कार्य प्रस्तावित है।इस मुरम्मत कार्य के पश्च्यात विद्युत आपूर्ति रामपुर में पहले से बेहतर हो जाएगी।जिसके चलते प्रातः 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके तहत खनेरी,रचोली, रोपडू, हलोग, चुहाबाग न्यू बस स्टैंड रामपुरके साथ लगते स्थानों पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
नोट:-महात्मा गांधी मेडिकल सर्विसेज कॉम्प्लेक्स खनेरी में विद्युत आपूर्ति दोनों दिन सुचारु रूप से चलती रहेगी
और दिनाक 09.06.2024 को 22केवी उच्चताप लाइन रेवेन्यू कॉलोनी पिप्टी से रामपुर 22केवी स्विचयार्ड तक आवश्यक रख-रखाव और मुरम्मत का कार्य प्रस्तावित है। जिस से पिप्टी,कल्याणपुर,होटल नाउ नभ हेरिटेज रामपुर के साथ लगते स्थानों पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत आपूर्ति प्रभावित का समय प्रातः 10:00 बजे से शाम के 3:00 बजे तक रहेगा इसके लिये सहायक अभियंता विद्युत् उपमंडल रामपुर बुशहर ईo राजेश मुखिया ने लोगो से सहयोग की अपील की है।