डंसा एवं देवनगर पंचायत में द हंस फाउंडेशन ने ग्रामीणों के लिए किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 500 से अधिक लोगों ने लिया लाभ बी एम ओ रामपुर राकेश नेगी के साथ परियोजना समन्यवक ताशी नेगी शिविर में की शिरकत

रामपुर बुशहर, 22 फरवरी योगराज भारद्वाज

 ग्राम पंचायत डंसा तथा देवनगर में  द हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच तथा सामान्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान यहां पर क्षेत्र के लगभग 500 से अधिक लोग ने अपने स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें डॉ बीएस धीमान (वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने 500 से अधिक लोगों की नेत्र की जांच की तथा जांच के उपरांत जरूरतमंद लोगों को दवाईयां सहित लगभग 368 चश्मे भी उपलब्ध करवाये गए । इस दौरान डॉ पलक बहल, डॉ रोहित रतन, डॉ अक्षय, डॉ कशिश सामान्य रोग विशेषज्ञ ने भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान डंसा देशराज हुडन तथा अम्बिका जमालटा ने बताया कि द हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा जो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हमारी पंचायत में लगाया उसका क्षेत्र के ग्रामीणों ने भरपूर लाभ लिया है। उन्होंने बताया कि यहां पर पांच पंचायतों के लोग पहुंचे जिन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर के आयोजन के लिए प्रधान ने द हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। और कहा कि इस तरह के शिविर आने वाले समय में भी और लगने चाहिए जिनका लाभ उन ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग को भी मिलता है जो शहर में अपना इलाज करवाने के लिए नहीं जा पाते हैं।

वहीं द हंस फाउंडेशन रामपुर के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसी को मध्य नजर रखते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *