डीपीएस झाकड़ी के छात्रों का दसवीं व बारहवीं का परिमाण रहा शत-प्रतिशत 

रामपुर बुशहर,13 मई  

दसवी एवं बारहवीं के  सीबीएसई  बोर्ड द्वारा सत्र 2023-24 के घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम  में  दिल्ली पब्लिक स्कूल, झाकड़ी, (शिमला)  का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा l

कक्षा बारहवीं के ध्रुव खोश और माधवी  शौनक के 96.2  प्रतिशत , अविका बंसल  93.8 प्रतिशत, जतिन चौहान 92.6 प्रतिशत, पीयूष नेगी 92.2 प्रतिशत, अनन्या डोगरा 91.6 प्रतिशत, अक्षित शर्मा और कृतिका नेगी ने क्रमशः ने 91प्रतिशत अंक हासिल किये l 

इस बार की बारहवीं वार्षिक परीक्षा में साईंस, कामर्स तथा आर्ट्स में कुल 68 बच्चों ने भाग लिया l ये सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर उतीर्ण हुएl फाईन आर्टस में  अहाना गौतम,  अक्षरा अनमोल, अर्श शर्मा ,अविका बंसल, दिशा ,रिधिमा चाई, जतिन चौहान,कोनिका राणा ,नेहा,सान्या नेगी ,सारांश, सिमरन कुमारी तथा कृतिका नेगी ने फाईन आर्टस के कुल 19 बच्चों में से 13 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त  किये और  वहीँ ध्रुव खोश  नें राजनीति विज्ञान में 100 में से 100 अंक लेकर अपने माता –पिता तथा स्कूल का नाम रोशन किया l 

इस प्रकार 90 प्रतिभा से उपर 08 और 80 प्रतिशत उपर 29 और  70 प्रतिशत से उपर 55 तथा 60 प्रतिशत से उपर 68 छात्रों  ने अंक लेकर अपना तथा अपने स्कूल का नाम रोशन किया l  

इसी प्रकार कक्षा दसवीं  का  भी वार्षिक परीक्षा परिणाम  शत प्रतिशत रहा l जिसमें शिवांश गुप्ता ने 97.4 प्रतिशत  ,सूर्यांश शर्मा 96 प्रतिशत ,अन्वेषा चौहान 95.4 प्रतिशत  ,अमनदीप सिंह  94.2 प्रतिशत ,प्रणव चौहान 93.6,रुशल 92 प्रतिशत ,हर्षुल रोहटा 91.4 प्रतिशत ,आर्यन अनोट 91.2 प्रतिशत ,शाम्भवी 90.6 प्रतिशत  ,रिजुल नेगी 90.4 प्रतिशत ,वंशिका 90.4 प्रतिशत तथा आन्या 90.2 प्रतिशत अंक लेकर कुल 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तथा 80 प्रतिशत से ऊपर 46 छात्र और 70 प्रतिशत से ऊपर 65 छात्र और 60 प्रतिशत  ऊपर 81 छात्रों ने अपने स्कूल का नाम रोशन किया तथा वहीँ शिवांश गुप्ता ने गणित में 100 में से 100 अंक लेकर अपनी बुद्धिमता का परिचय दिया l 

विद्यालय के इस वार्षिक परीक्षा परिणाम से  प्रसन्न होकर स्कूल के प्रधानाचार्य डाo मुकेश कुमार  गुप्ता ने सभी छात्रों ,अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई दी एवं निकट भविष्य के लिए भी इसी प्रकार के प्रदर्शन को दोहराने के लिए प्रेरित किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *