रामपुर में हुई बैठक कहा पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन को बजट से पहले सरकार बुलाएं बातचीत के लिए
रामपुर बुशहर,20 फरवरी
स्टेट प्रेजिडेंट पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन आत्माराम शर्मा की अध्यक्षता में रामपुर में पेंशनरों की मंगलवार को एक बैठक आयोजन की गई। इस दौरान बैठक में बजट से पहले सरकार से जल्द मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया। स्टेट प्रेजिडेंट आत्मा राम शर्मा ने बताया कि अन्यथा पेंशनर्स इस उम्र में सड़कों पर भी उतरने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि बजट सत्र से पहले पेंशनर्स की एक बैठक बुलाई जाए, और आपसी बातचीत कर आगामी निर्णय लिए जाएं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से वर्ष 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पैन्शनरों ने सरकार से नए बेतनमाननुसार मिलने वाले बेतन, पैन्शन, ग्रेच्युटी, छुट्टी के बदले बेतन और कम्यूटेशन के एरियर की बड़ी संख्या में राशि लेनी है। उन्होंने बताया कि बजट में इसका प्रावधान किया जाए। उन्होंने बताया कि यदि सरकार समय पर हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले समय में सभी पेंशनर्स सड़कों पर उतरने को भी बाध्य हो सकते हैं।
वहीं इस दौरान रामपुर खंड, जिला शिमला व राज्य स्तरीय चुनावों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी जगह नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। वहीं इस दौरान पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन रामपुर के अध्यक्ष सुदामा राम मेहता व अन्य पेंशनर्स भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : जानकारी देते हुए आत्मा राम शर्मा व अन्य पदाधिकारी।
Show quoted text