रामपुर बुशहर 20 जनवरी
बाल विकास परियोजना रामपुर के अतंर्गत राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम मैं स्कूल की 40 छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर सभी छात्राएं उत्साहित थी। बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर अजय बदरेल ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अतंर्गत 18 से 24 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में यह आयोजन किया गया इसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों में विश्वास भरना है कि वह अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा किन प्रतियोगिताओं के माध्यम से इस कार्यक्रम के तहत जागरूक किए जाने का प्रयास किया जा रहा है और विजेताओं को कार्यक्रम आयोजित करके पुरस्कृत किया जाएगा। इस इस अवसर पर संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य भीम सिंह वह अन्य अध्यापक पर्यवेक्षक राकेश व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चंद्र शर्मा उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र!