रामपुर बुशहर, 23 मार्च
रामपुर उपमंडल में चार जिलों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करवाने वाले खनेरी अस्पताल में गायनी के एक मात्र डाक्टर का तबादला ठियोग के लिए कर दिया गया है! ऐसे में अब अन्य लोगों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं पर जैसे की दुखों का पहाड़ टूट गया है! यहाँ पर हर महिने लगभग 2 सो के करीब महिलाओं की डलीवरी होती हैं! इसके अलावा ओपीडी में हर दिन 1 सो से अधिक महिलाएं अपना इलाज करवाने के लिए चार जिलों से आती हैं! ऐसे में अधिकतर मुसिबत गरीब महिलाओं पर पड़ेगा! पहले ही रामपुर खनेरी अस्पताल में गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड करवाने के हजारों रूपये निजी क्लिनिक में दे रही है! इसके साथ अब यह दुसरी बढ़ी समस्या सामने आ गई है! ऐसे में अब गर्भवती महिलाओं को रामपुर से शिमला का रूख करना पड़ेगा! इसके साथ साथ महिलाओं पर आर्थिक बोझ भी पड़ेगा! जो महिलाएं आर्थिक तौर पर सक्षम न हो उन पर यह तबादला भारी पड़ने वाला है! वही ं बता दे की रामपुर खनेरी अस्पताल में 32 डाक्टरों की पोस्टर मौजूद है! जिनमें वर्तमान में 27 डाक्टर मौजूद है! ऐसे में इएनटी के डाक्टर की पोस्ट भी काफी लंबे समय से खाली चल रही है!
वही ऐसे में महिलाओं ने सरकार से गुहार लगाई है कि महिलाओं की समस्या को मध्यनजर रखते हुए यहाँ पर गायनी के डाक्टर की जल्द से जल्द तैनाती की जाए! ताकि महिलाओं को निजी व शिमला के अस्पतालों का रूख न करना पडे़!
वही ं इस बारे में जानकारी देते हुए एसएस खनेरी अस्पताल प्रकाश दरोच ने बताया कि गायनी के डाक्टर का तबादला किया गया है! लेकिन उनके स्थान पर अभी किसी के आडर नहीं हुए हैं!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : खनेरी अस्पताल की फोटो!