रामपुर बुशहर, 9 मई
रामपुर बुशहर के डोबी में एक दर्द नाक हादसा पेश आया है जिसमें दो लोगों की मौत व 6 लोग घायल हुए हैं! प्राप्त जानकारी के अनुसार
जेसीबी नंबर एचपी06ए9883 में रामपुर से अपने मालिक सचिन सूद के बाग डुगलू जा रहा था जिसे मनोज पुत्र अशोक कुमार निवासी फिरोजपुर कलां तहसील पठानकोट पंजाब उम्र 19 साल चला रहा था! रात करीब 8.30 बजे डुगलू के पास पहुंचे तो जेसीबी नंबर एचपी,06ए 9883 के ऊपर सड़क से नीचे उतरते ही हादसा हो गया। इस दुर्घटना में हरदेव शर्मा पुत्र मोहन शर्मा 37 वर्ष, तेतर शर्मा पुत्र रामी शर्मा निवासी कोपड़िया तहसील व थाना सलाखुआ जिला. सहरसा बिहार उम्र 51 वर्ष, हेमंत पुत्र मन बहादुर नेपाली उम्र 13 वर्ष, गोपी पुत्र करण बहादुर नेपाली उम्र 39 वर्ष, शुभम पुत्र गोपी नेपाली उम्र 14 वर्ष, लाल बहादुर पुत्र कल्याणी नेपाली उम्र 57 वर्ष घायल हो गए व
जेसीबी ऑपरेटर व चालक
मनोज कुमार व सुमित थापा पुत्र दीपक थापा नेपाली उम्र 15 वर्ष की मौत हो गई है! यह हादसा जेसीबी संचालक व चालक मनोज कुमार द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है! घायलों को लोगों की सहायता से उपचार के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया है! पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है!
डीएसपी रामपुर शिवानी ने खबर की पुष्टि की है!